- राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए चाईबासा के भी चिकित्सक
: जल जमाव से परेशान महिलाओं ने मानगो नगर निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन उन्होंने सीमित संसाधनों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमेह के कारण होने वाली पैर की जटिलताओं की रोकथाम और प्रबंधन के बारे में अपने विचार, शोध और उद्देश्य प्रस्तुत किए. उन्होंने बताया कि अनियंत्रित डायबिटीज के कारण बड़ी संख्या में लोग फूट अल्सर के शिकार हो रहे हैं और अपने पैर से जुड़ी कई विषमताओं का सामना करने को विवश होते हैं. इन्हें थोडी सावधानी से रोका जा सकता है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-four-day-training-of-newly-appointed-para-legal-volunteers-concluded/">लातेहार
: नवनियुक्त पारा लीगल वालंटियर का चार दिवसीय ट्रेनिंग संपन्न उन्होंने चिकित्सा जगत को इस परिस्थिति से उबरने के तरीकों की जानकारी उदाहरणों और चलचित्रों के माध्यम से प्रदान की. डॉ. सौम्या की इस प्रस्तुति और विचारों से इस विषय में भविष्य की दूरदर्शिता और ग्रामीण स्तर पर मधुमेह की रोकथाम के उनके प्रयासों को व्यापक स्वीकार्यता और सराहना मिली. इसे मधुमेह की परंपरागत चिकित्सा व्यवस्था और प्रणाली के सुधार के तौर पर एक कदम के रुप में समझा जा सकता है. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/jamshedpur-sanjay-pandey-took-charge-as-jamshedpur-co/">Adityapur
: 72 घंटे मापी के बाद हेवेन प्रमोटर्स को मिला जमीन पर कब्जा [wpse_comments_template]